निगरानी विभाग की टीम ने की बड़ी कार्रवाई : मुजफ्फरपुर में लिपिक श्याम चन्द्र किशोर को 8 हजार रुपये घूस लेते दबोचा

Edited By:  |
nigrani vibhag ki team ne ki badi karrawai

मुजफ्फरपुर : बड़ी खबर बिहार के मुजफ्फरपुर से है जहां निगरानी विभाग की टीम ने मोतीपुर अंचल में कार्यरत लिपिक श्याम चन्द्र किशोर को 8 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के अनुसार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो यानि विजिलेंस की टीम ने शुक्रवार को मोतीपुर अंचल कार्यालय में कार्यरत क्लर्क श्याम चंद्र किशोर को आठ हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ पकड़ा है. लिपिक श्याम ने कार्यालय में आये एक व्यक्ति से जमीन संबंधी कार्य एलपीसी यानि लैंड पजेशन सर्टिफिकेट बनाने के लिए आठ हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी.

पीड़ित के शिकायत पर हुई कार्रवाई

बताया जा रहा है कि एलपीसी बनाने के लिए आठ हजार की डिमांड करने पर पीड़ित ने पटना स्थित निगरानी विभाग में इसकी शिकायत की. इसके बाद विभाग ने लिपिक को पकड़ने के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया. शुक्रवार को भुक्तभोगी द्वारा लिपिक को रिश्वत की तय रकम मिलते ही विजिलेंस की टीम ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया. फिलहाल अंचल लिपिक श्याम चंद्र किशोर से विभाग की टीम सर्किट हाउस में पूछताछ कर रही है. आगे की कार्रवाई के लिए लिपिक श्याम को कोर्ट में पेश किया जायेगा.