निगरानी विभाग की टीम ने की बड़ी कार्रवाई : रोहतास में अकोढी़गोला के डाटा ऑपरेटर चंदन शर्मा को 14000 रुपये रिश्वत लेते दबोचा

Edited By:  |
nigrani vibhag ki team ne ki badi karrawai

रोहतास: बड़ी खबर बिहार के रोहतास से है जहां निगरानी विभाग की टीम ने अकोढी़गोला के बीआरसी में कार्यरत डाटा ऑपरेटर चंदन शर्मा को14000रुपये घूस लेते हुए उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है. डाटा ऑपरेटर पर जिले के एक शिक्षक से वेतन निर्धारण मामले में रिश्वत लेने का आरोप है. निगरानी विभाग की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया.

मामले में निगरानी विभाग के डीएसपी विंध्याचल पासवान ने बताया कि अकोढी़ गोला के शिक्षक सुनील कुमार ने निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज कराया था. दर्ज शिकायत में वेतन निर्धारण के लिए घूस मांगने का आरोप लगाया गया था. निगरानी विभाग ने मामले में अकोढी़ गोला शिक्षक सुनील कुमार से घूस लेते हुए अकोढी़ गोला बीआरसी के डाटा ऑपरेटर चंदन शर्मा को गिरफ्तार किया है. निगरानी विभाग की टीम ने गिरफ्तार डाटा ऑपरेटर को अगली कार्रवाई के लिए पटना ले गई है.

आवेदक शिक्षक सुनील कुमार ने बताया कि वेतन निर्धारण के लिए14हजार की डिमांड बीईओ अकोढी़गोला प्रणव कुमार के डाटा ऑपरेटर चंदन ने तय किया था.