निगरानी की टीम ने की बड़ी कार्रवाई : हसनपुरा के राजस्व कर्मचारी दिलीप कुमार सिन्हा को 15 हजार रुपये घूस लेते दबोचा
सीवान: बड़ी खबर बिहार के सीवान से है जहां निगरानी की टीम नेहसनपुरा के राजस्व कर्मचारी दिलीप कुमार सिन्हा को15हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा है कि पकड़े गये राजस्व कर्मचारी ने श्रेयस नामक व्यक्ति से परिमार्जन करने के लिए65हजार रुपए की मांग की थी. गिरफ्तार दिलीप कुमार सिन्हा हसनपुरा ब्लॉक के राजस्व कर्मचारी हैं. विजिलेंस डीएसपी श्याम बाबू की अगुवाई में 6 सदस्यों की टीम ने कार्रवाई की है.
राजस्व कर्मचारी दिलीप कुमार सिन्हा हसनपुरा के गोपालपुर में अपना प्राइवेट ऑफिस भी चलाते हैं. राजस्व कर्मचारी दिलीप कुमार सिन्हा ने श्रेयस कुमार व्यक्ति से परिमार्जन करने के लिए65हजार रुपए की डिमांड की थी. इसके बाद15हजार रुपए में राजस्व कर्मचारी काम करने को तैयार हो गए थे. इसी बीच10नवंबर को पीड़ित ने निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज करा दी. इसके बाद25नवंबर को सत्यापन किया गया जिसमें मामला सही पाया गया. मामला सही पाए जाने के बाद27नवंबर को प्राथमिकी दर्ज कर दी गई. इसके बाद निगरानी की टीम राजस्व कर्मचारी के प्राइवेट ऑफिस में पहुंची और राजस्व कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल निगरानी की टीम गिरफ्तार राजस्व कर्मचारी को अपने साथ लेकर जाने की तैयारी में लगी हुई है.
सीवान से निरंजन कुमार की रिपोर्ट--