BIHAR NEWS : क्षेत्र में विकास करने के बजाए कांग्रेस सांसद करा रहे हैं धर्मांतरण- ऋतुराज सिन्हा

Edited By:  |
Next time, Congress should do minimum religious conversion to bring development in the region- Rituraj Sinha

कैमूर:-मोहनिया विधानसभा क्षेत्र के पड़ाव में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आज आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने किया। ऋतुराज सिन्हा ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्य और केंद्र सरकार के कार्यों को गिनाते हुए विपक्षियों पर जमकर बरसे। उन्होंने आरोप लगाया कि यहां के कांग्रेस सांसद जनता की सेवा के बजाय धर्मांतरण कराने और मठ की जमीन हड़पने में लगे हुए हैं उनको जनता के सेवा से कोई मतलब नहीं है बल्कि उनको मेवा से मतलब है। हमारी सरकार क्या कर रही है सबको पता है,वहीं पत्रकारों के सवालों पर कहा कि एनडीए में सबकुछ ठीक-ठाक है।


जल्द ही सीट का बटवारा हो जाएगा। कांग्रेस और राजद पर हमला करते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री के मां को इनके द्वारा मंच से गालियां दी जा रही है। इन दोनों को पता है कि जनता इनकी सुनने वाला नहीं है। वहीं मोहनिया विधायक ने अपने क्षेत्र में किए गए कार्यों को मंच से गिनाया। वहीं सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीविका दीदियों के रोजगार के लिए सरकार राशि देने का फैसला किया है।

आयुष्मान भारत योजना के तहत सरकार ने सिर्फ कैमूर को 100 करोड़ रुपए दिया है हमारी सरकार चारा घोटाला नहीं बल्कि विकास कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि यहां के कांग्रेस सांसद जनता की सेवा के बजाय धर्मांतरण कराने और मठ की जमीन हड़पने में लगे हुए हैं ।

कैमूर सेअजय कुमार सिंह की रिपोर्ट