चिड़ियाघर की बढी खुबसूरती : पटना zoo में अब आपको विक्रम,मगध ,केसरी और रानी नामक बाघ-बाघिन देखने को मिलेगा ..

Patna:-राजधानी पटना स्थित संजय गांधी जैविक उद्यान में भ्रमण के दौरान अब आपकों विक्रम,मगध केशरी और रानी से मुलाकात हो सकती है..दरअसल इस उद्यान में बाघिन ने चार नए शावक को जन्म दिया है.इसका नामाकरण अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर किया गया है.
इसके लिए जैविक उद्यान में बकायदा नामकारण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विभागीय मंत्री नीरज कुमार बबलू के साथ ही कई पर्यावरणविद अधिकारी शामिल हुए.वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार बबलू ने चार नए सावक का नामकरण किया है.इसमें तीन नर शावक का नाम विक्रम,मगध और केशरी रखा गया है जबकि एकमात्र मादा का नाम रानी रखा गया है.इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के निर्देश के बाद बाघ का नामकरण किया गया है।वहीं चार नए शावक की उपस्थिति से संजय गांधी जैविक उद्यान में बाघों की संख्या में बढोतरी हुई है.वहीं राज्य के अन्य उद्यान में भी बाघों की संख्या लगातर बढ रही है.गौरतलब है कि उद्यान भ्रमण पर आने वाले पर्यटक बाघ देखना जरूर पंसद करतें हैं.
मंत्री ने कहा कि बिहार में बाघ के संरक्षण को लेकर काफी काम किया जा रहा है।कैमूर में भी बाघ देखने को मिला है वही अब बिहार के बक्सर में भी वीटीआर बनाया जा रहा है।