नवादा की बिटिया बनी जज : जिले का बढ़ाया मान, बधाई देने वालों का लगा तांता

Edited By:  |
nawada ki bitiya bani judge

नवादा : खबर है नवादा से जहां रिटायर्ड दारोगा और शिक्षिका की बिटिया अरुणिमा ने जज बनकर अपने परिवार और जिले का नाम रौशन कर दिया है। रिजल्ट आते ही अरुणिमा के घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। वहीँ इस बड़ी उपलब्धि के बाद परिवार के लोग फूले नहीं समां रहे।

नवादा शहर के पोस्टमार्टम रोड निवासी एससी-एसटी थाना से थानाध्यक्ष के पद से रिटायर्ड दरोगा दिनकर दयाल एवं रिटायर्ड शिक्षिका घनश्यामा देवी की तृतीय सुपुत्री अरुणिमा ने कड़ी मेहनत के दम पर यह मुकाम हासिल किया है। पिता दिनकर दयाल ने बताया कि अरुणिमा शुरू से ही पढ़ाई में मेधावी थी। मैट्रिक की परीक्षा राजकीय कन्या इंटर विद्यालय नवादा से पास की और इंटर एवं स्नातक की पढ़ाई आरएमडब्ल्यू कॉलेज से पूरी की है। उसके बाद विधि महाविद्यालय नवादा से लॉ की पढ़ाई पूरी करने के बाद जज की तैयारी करने के लिए दिल्ली चली गई।

परीक्षा में दो बार असफलता मिलने के बाद भी हिम्मत नहीं हारी और मेहनत से पढ़ाई में लग गई, जिसका परिणाम आज हम लोगों के सामने हैं। आगे उन्होंने बताया कि मेरा सपना था कि बेटी न्यायिक पदाधिकारी बने। आज वह सपना पूरा हो गया है। अरुणिमा ने अपनी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत से यह बड़ी उपलब्धि अपने नाम किया है।