रेड : नवादा जेल में प्रशासन की छापेमारी से बंदियों के बीच मचा हड़कंप
Edited By:
|
Updated :02 Jun, 2022, 11:52 AM(IST)
Nawada:-बड़ी खबर नवादा से है..यहां मंडल कारा में जिला प्रशासन की टीम ने छापेमारी की है.सदर एसडीओ के नेतृत्व में टीम ने जेल के विभिन्न वार्डों और बंदियों की तलाशी ली है. जिला प्रशासन की की यह कार्रवाई लगभग 2 घंटे तक जारी रही.
इस छापेमारी को लेकर सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती ने बताया कि सदर एवं हेडक्वार्टर डीएसपी सहित सभी पदाधिकारी के साथ मंडल कारा में बंदियों की तलाशी ली गई. हर वार्ड को पूरी तरह से खंगाला गया. लेकिन जेल में किसी भी तरह का कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं किया