सहरसा में अपराधियों का दुस्साहस : देखती रह गई पत्नी, अपराधियों ने पति को गोलियों से भून दिया

सहरसा में भूमि विवाद में एक शख्स की हत्या कर दी गई. अपराधियों ने 45 वर्षीय व्यक्ति को घर से बुलाया और उसे 6 गोली मार दी. इससे मौके पर ही उस शख्स की जान चली गई. घटना पतरघट थाना क्षेत्र के ओटी नवटोलिया गांव की है. मृतक शख्स का नाम मदन यादव बताया जाता है. घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि गांव का ही रहने वाला अशोक यादव और मृतक मदन यादव के बीच पूर्व से ही जमीन का विवाद चल रहा था. बीते देर शाम कुछ लोग मदन यादव को मछली चावल खाने का निमंत्रण देकर घर से बुलाकर ले गए. लेकिन वो घर नहीं लौटा.
मोहन यादव को जब अनहोनी की आशंका हुई तो उसने पत्नी को कॉल किया. कुछ ही देर में पत्नी वहां पहुंच गई. वो अपने पति को बचाने की कोशिश की. हालांकि बदमाशों ने उसके सामने ही उसके पति को गोलियों से भून दिया. मृतक के परिजनों ने अशोक यादव, रामकुमार यादव, राकेश यादव, नीतीश यादव, सुधीर यादव, संतोष यादव सहित अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पुलिस फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।