हत्या से हड़कंप : मुंगेर में शादी समारोह से लौट रहे मशाला व्यवसायी को गोलियों से छलनी कर दिया..
Munger:-बड़ी खबर मुंगेर से है..यहां शादी समारोह से देर रात लौट एक व्यक्ति की अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी..हत्या की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.वहीं मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है.
मिली जानकारी के अनुसार बीती देर रात एक राहगीर ने पुलिस को सूचना दी की सदर प्रखंड कार्यालय के समीप आलम फोटो स्टेट के सामने एक व्यक्ति का शव पड़ा है, जिसे अपराधियों ने कई गोली मारी है।सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच जब शव का शिनाख्त की तो मृतक की पहचान मुबारकचक निवासी सह मशाला व्यवसायी इमरान उर्फ प्यारे के रूप में हुई है।
परिजनों ने बताया कि मृतक इमरान बीती रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरदह में एक शादी समारोह में शामिल होने गया थे और देर रात वह जब दावत खा के वापस लौट रहे थे तो उसी समय किसी ने उसे गोली मारी होगी ।अपराधियों ने उन्हें 5 से 6 गोली मारी है.वहीं हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।पुलिस की टीम घटनास्थल एवं आस-पास लगे सीसीटीवी को खंगालने में लगी है ताकि अपराधियों का कुछ सुराग मिल सके.
}