मुंगेर में बड़ा हादसा : गंगा स्नान के दौरान तेज धारा में बहे 4 बच्चे, दो का शव बरामद

Edited By:  |
Reported By:
munger me bada hadsa ganga snan ke dauraan doobe 4 bachche

मुंगेर : बड़ी खबर सामने आ रही है मुंगेर से जहां शुक्रवार को गंगा नहाने के दौरान ही 4 बच्चे नदी की तेज धारा में बह गए। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों के बीच कोहराम मच गया। शोर शराबा सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद दो शवों को बरामद किया है।


मामला मुंगेर स्थित लाल दरवाजा गंगा घाट का बताया जा रहा है जहां गंगा नहाने के दौरान ही 4 बच्चे नदी की तेज धारा में बह गए। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों के बीच कोहराम मच गया। शोर शराबा सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद दो शवों को बरामद किया है। अन्य दो बच्चों की तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि सभी बच्चे लालदरबाजा के रहने वाले है।