मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कल आयेंगे देवघर : बाबा मंदिर में पूजा अर्चना कर बाबा भोलेनाथ से मांगेंगे आशीर्वाद
देवघर : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को देवघर आ रहे हैं. रांची से हवाई मार्ग से वे देवघर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. सीएम के साथ उनकी पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन भी साथ रहेंगी. इस यात्रा को भव्य बनाने के लिए झामुमो जिला कमेटी ने कमर कस ली है. एयरपोर्ट से लेकर परिसदन तक भव्य स्वागत किया जाएगा. परिसदन के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी विधायक पत्नी कल्पना सोरेन के साथ बाबा मंदिर पहुंचेंगे जहां तीर्थ पुरोहितों द्वारा विधि विधान से उन्हें पूजा अर्चना कराई जाएगी.
बाबा मंदिर में पूजा करने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सीधे परिसदन वापस आएंगे. देवघर जिला झामुमो अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बाबा से आशीर्वाद लेंगे और आगामी पांच वर्ष की कार्य योजना पर लग जाएंगे ताकि राज्य की जनता को कई योजनाओं का लाभ मिले. सुख समृद्धि और खुशहाली बने. उसके बाद वो बासुकीनाथ धाम भी जाएंगे जहां पूजा अर्चना कर वापस रांची लौट जाएंगे. देवघर में मुख्यमंत्री इंडिया गठबंधन के नेताओं के साथ बैठक भी कर सकते हैं. साथ ही साथ कार्यकर्ताओं से मिल सकते हैं. कई वर्षों के बाद यह पहला मौका है कि देवघर जिले के तीनों विधानसभा सीट इंडिया गठबंधन के खाते में है. ऐसे में मुख्यमंत्री के आगमन को भव्य आकर्षक बनाने के लिए सभी दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. शहर में सभी जगहों पर बैनर, पोस्टर व झंडा लगाया जा रहा है.
}