सनसनी : शिवहर में मुखिया पति की गोली मार हत्या..

sheohar:-पंचायत प्रतिनिधियों के खिलाफ आपराधिक घटनाएं लगातार हो रही है.इस कड़ी में शिवहर में मुखिया पति की गोली मार हत्या कर दी गई है.
हत्या की यह घटना शिवहर जिले के श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के रोहुआ पंचायत की है.यहां की मुखिया मुन्नी देवी के पति सुबोध राय को बाइक सवार अपराधियों ने रामवन गांव में ताबड़तोड़ गोली मार दी जिसकी वजह से मुखिया पति की मौत हो गई.इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
स्थानीय प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि गोली लगते ही सुबोध राय गिर पड़े,उसके बाद कुछ लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया..वहां के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है.सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है.
इस वारदात पर एसपी अनंत कुमार राय ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। बाइक सवार बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए सभी थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग शुरू कर दी गई है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा।