मुजफ्फरपुर में दबंगों ने हद की पार : वकील के प्राइवेट पार्ट में डाला शराब की बोतल, जानें पूरा मामला

Edited By:  |
mujaffarpur me dabangon ne ki hadpaar

मुजफ्फरपुर : खबर है मुजफ्फरपुर से जहां जमीन विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के युवक को पकड़ कर पहले तो उसकी पिटाई की और फिर इतने से भी मन नहीं भरा तो युवक के प्राइवेट पार्ट में दबंगो ने शराब की बोतल घुसेड़ दी। घटना के बाद घायक युवक लहूलुहान हो गया जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल युवक पेशे से वकील बताया जा रहा है।

मामला के मुशहरी प्रखंड स्थित बिंदा गांव का है जहां भूमि विवाद मे अधिवक्ता के साथ जमकर मारपीट हुई। इस दौरान ही दबंगों ने वकील के प्राइवेट पार्ट में शराब की बोतल घुसेड़ दी। इस दौरान कांच का टुकडा भी अंदर चला गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को खून से लथपथ हालत मे इलाज के लिए सदर अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहां उसका दर्द से बुरा हाल है। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने घायल को एसकेएमसीएच में रेफर कर दिया है।

वहीँ पीड़ित सुशील ने बताया कि उसका अपने पड़ोसी से काफी दिनों से जमीनी विवाद चल रहा है । जिसे लेकर छठ में सभी लोग आए हुए थे । उसकी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे । मना करने पर उसके साथ मारपीट की और शराब की बोतल उसके प्राइवेट पार्ट में घुसा दिया। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्र्रवाई में जुट गई है।

चन्दन चौधरी की रिपोर्ट