Bihar News : एक साथ मां ने पीएचसी में दिया तीन बच्चों को जन्म, इलाके में चर्चा का विषय

Edited By:  |
Mother gives birth to three children simultaneously in PHC, topic of discussion in the area

वैशाली-वैशाली जिला के पातेपुर पीएचसी अस्पताल में एक गर्भवती महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया है।तीनों बच्चे स्वस्थ बताए जा रहे है। वहीं बच्चों के जन्म पर परिजनों में खुशी का माहौल है। तो दुसरी तरफ इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

दअरसल पातेपुर प्रखण्ड क्षेत्र के लदहो पंचायत के रूपनपट्टी गांव निवासी मुकेश सहनी के पत्नी पूजा देवी को गुरुवार को प्रसव पीड़ा हुआ था, प्रसव पीड़ा के बाद परिजनों ने आनन फानन पातेपुर पीएचसी में भर्ती कराया जहां महिला ने देर रात्रि में तीन बच्चों को जन्म दिया। तीनों बच्चों को जीएनएम प्रेमलता और निभा भारती द्वारा डिलीवरी कराया गया। जन्म लेने वाले बच्चों में दो लड़कियां हैं और एक लड़का शामिल है। डॉक्टरों के अनुसार तीनों बच्चे स्वस्थ और सुरक्षित है वहीं घर में एक साथ दो बेटी एक बेटा आने से परिजनों में खुशी का माहौल है।


फिलहाल महिला द्वारा एक साथ तीन बच्चे देने की खबर चर्चा का विषय बनी हुई है। वहीं इस संबंध में प्रसूति जीएनएम प्रेमलता ने बताया कि एक महिला जो रूपनपट्टी निवासी है वह गुरुवार को शाम में आई थी जिसे प्रसव पीड़ा हुआ था जिसने कई घंटों बाद तीन बच्चों को जन्म दिया। फिलहाल एक साथ परिवार में तीन बच्चों की किलकारी गूंजने से बच्चे की मां और उनके परिवार ने खुशी का माहौल है।

वहीं इस संबंध में पातेपुर पीएचसी प्रभारी अवनी कुमार ने बताया कि जच्चा और बच्चें सभी स्वस्थ है। बता दे किसी महिला को जुड़वा बच्चे होना अब सामान्य मामला माना जाता है। लेकिन पातेपुर के एक महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है। तीनों बच्चे और मां पूरी तरह से स्वस्थ है। चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि एक साथ तीन बच्चों का जन्म देने की घटनाएं हजारों में एक होती है।