मां और बेटी को मारी गोली : : लखीसराय में रास्ता विवाद में गोलीबारी, गोली लगने से मां और बेटी जख्मी

Edited By:  |
 Mother and daughter shot: Firing over road dispute in Lakhisarai, mother and daughter injured due to bullet injuries

लखीसराय से बड़ी खबर आ रही है. यहां अपराधियों ने मां और बेटी को गोली मार दी, जिससे दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना पिपरिया थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर गांव की है. बताया जा रहा है कि यहां सुदामा कुमार और पंकज राम के बीच रास्ता को लेकर विवाद चल रहा था.

रास्ता विवाद में रामचंद्रपुर के सुदामा कुमार ने गोलीबारी कर दी. इस गोलीबारी में पंकज कुमार की पत्नी उषा देवी के पीठ में और बेटी कल्याणी कुमारी के हाथ में गोली लग गई. गोलीबारी से इलाके में सनसनी फैल गई. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई. आनन फानन में दोनों को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां दोनों का इलाज चल रहा है. दोनों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है. एसडीपीओ शिवम कुमार ने बताया कि पिपरिया पुलिस सूचना के बाद अपराधी की गिरफ्तारी में जूट गई है. जल्द हीं अपराधी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

लखीसराय से संजीव की रिपोर्ट..