मोदी सरकार का कल बजट पेश : अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के हित में केंद्र सरकार कर रही काम-अन्नपूर्णा देवी

Edited By:  |
modi sarkar ka kal budget pesh

रांची:मोदी सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सितारमण कल यानी एक फरवरी को यूनियन बजट पेश करेंगी. इस बजट से मीडिल क्लास फैमिली को काफी उम्मीदें हैं. यह मोदी सरकार 3.0 का तीसरा पूर्ण यूनियन बजट होगा. इसे लेकर तमाम राजीनित पार्टी के लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने रांची में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कल देश का बजट पेश किया जाएगा. उन्होंने कहा कि देश के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान आए इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि फैसले जनता के हित में आएंगे.