जनप्रतिनिधि की गुंडागर्दी कैमरे में कैद : अस्पताल में नर्स से अभद्रता, महिला सम्मान पर सीधा हमला
डेस्क:- मधेपुरा जिले में एक जनप्रतिनिधि द्वारा महिला स्वास्थ्य कर्मी के साथ की गई बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वायरल वीडियो चौसा प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) का बताया जा रहा है, जहां ड्यूटी पर तैनात एक महिला नर्स के साथ खुलेआम गाली-गलौज, धमकी और मारपीट की भाषा का इस्तेमाल किया गया। हालांकि नेताजी की इस करतूत की वीडियो वहां मौजूद एक शख्स के मोबाइल में कैद हो गई, जो अब वायरल हो गई है।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चौसा प्रखंड के फुलकिया टोला (बसैठा) निवासी पंचायत समिति सदस्य सुशील कुमार अपनी जनप्रतिनिधि की गरिमा और जिम्मेदारी को पूरी तरह भूलकर महिला नर्स को कूटने-पीटने और गुंडागर्दी करने की धमकी दे रहे हैं। अस्पताल जैसे संवेदनशील और अनुशासित स्थान पर इस तरह का अमर्यादित व्यवहार न सिर्फ कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है, बल्कि महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को लेकर भी गंभीर चिंता पैदा करता है।जिस व्यक्ति को जनता ने भरोसा देकर चुना हो, वही अगर महिला कर्मियों को डराने-धमकाने लगे तो यह लोकतंत्र और समाज दोनों के लिए शर्मनाक है।

यह घटना उन तमाम जनप्रतिनिधियों के लिए चेतावनी है जो सत्ता के नशे में महिला सम्मान को हल्के में लेते हैं। सवाल यह है कि क्या कानून ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करेगा, ताकि भविष्य में कोई भी जनप्रतिनिधि किसी महिला से अभद्र व्यवहार करने से पहले सौ बार सोचने को मजबूर हो?

मधेपुरासेराजीव रंजन की रिपोर्ट