BIHAR NEWS : मंत्री जीवेश कुमार का पलटवार बोले- मैं दोषी हूं तो मुझे सजा दे

बिहार:- बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री जीवेश कुमार पर मारपीट करने के आरोप के बाद जीवेश कुमार दरभंगा के परिसदन में प्रेसवार्ता कर कहा एक ओर जहां उन्होंने अपने आप को निर्दोष बताया। वहीं तेजस्वी यादव द्वारा नकली दवा बेचने वाले बयान पर मंत्री जीवेश कुमार ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को नोटिस भेजने वाले हैं और दो से तीन दिन के अंदर उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करेंगे। मंत्री जीवेश कुमार ने कहा कि बीती रात एक यूट्यूबर दिलीप कुमार सहनी के साथ हुई मारपीट की घटना के संबंध में दरभंगा के सर्किट हॉउस अपना सफाई दे रहे थे।
वही मंत्री जीवेश कुमार जाले विधानसभा क्षेत्र से 2020 के विधानसभा चुनाव लड़ने वाले डॉ.मसकुर अहमद रहमानी का फोटो मोबाइल में दिखाते हुए कहा कि इनलोगो ने मेरी हत्या की साजिस रची थी। उन्होंने भगवान की शुक्रगुजार बताते हुए कहा की उनकी कृपा से बीती रात उनकी जान बच गई। वहीं उन्होंने कहा कि बीती रात वे निजी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वह सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष और एस्कॉर्ट वाहन के साथ निकल गए थे। उसके बाद यह घटना घटी है। इस मामले की पूरी तरह जांच की जाएगी। अगर वह दोषी पाए गए तो वह सजा भुगतने को तैयार हैं।
वहीं जीवेश कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव जिस निर्लज्जता के साथ सिंहवाड़ा आये थे। उसी संजीदगी के साथ मुजफ्फरपुर जिला के काँटी चले जाएं। जहां इसराइल मंसूरी के ऊपर जो केस दर्ज हुआ है। उसपर भी अपना हमदर्दी दिखाने का काम करे। उसके बाद चंपा विश्वास के परिवार को खोजकर उन्हें क्षमा मांगे। जिस प्रकार उनके पिताजी लालू प्रसाद यादव नेशनल चैनल के पत्रकार को दो मुक्का मारेंगे तो नाच कर गिर जाएंगे। उनसे भी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव माफी मांग ले। वहीं उन्होंने प्रशासन से पुरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर मैं दोषी पाया जाता हूँ तो मुझे भी सजा मिले।