मौसम विभाग ने किया अलर्ट : झारखंड में 29, 30 और 31 जुलाई को भारी बारिश होने का अनुमान

Edited By:  |
Reported By:
mausam vibhag ne kiya alert

रांची : मौसम विभाग ने राज्य में अगले 3 दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना जताई है. इन दिनों बंगाल की खाड़ी में बनने वाला साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर झारखंड में भी देखने को मिलेगा.


झारखंड के सभी जिलों में 29, 30 और 31 जुलाई को भारी बारिश होने की चेतावनी बताई जा रही है. पिछले दिनों हुए बारिश के रिकॉर्ड में बताया जा रहा है कि चाईबासा में सबसे अधिक बारिश रिकॉर्ड दर्ज की गई है. अधिकतम तापमान गोड्डा जिला में 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक राज्य में मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की भी संभावना जताई है.