मासूम बेटी के आस में मां-बाप : कोडरमा में चार माह पूर्व गुमशुदा हुई बिरहोर बच्ची का अब तक नहीं चल सका पता, प्रशासन से मदद की गुहार

Edited By:  |
masum beti k aas mein maa-baap

कोडरमा:राज्यभर में बच्चा चोरी का मामला गहराता जा रहा है. एक के बाद एक बच्चा लापता का मामला सामने आ रहा है. ताजा मामला जिले के मरकच्चो थाना क्षेत्र के बरियारडीह स्थित बिरहोर क्लॉनी का है. जहां से चार माह पूर्व गुमशुदा हुई तीन साल की बच्ची का अब तक कुछ पता नहीं चल सका है. बच्ची के मां-बाप मासूम बेटी के मिल जाने की आस लगाए हुए हैं.

चार माह पूर्व बच्ची के पिता बबलू बिरहोर ने मरकच्चो थाना में आवेदन देकर बेटी के खोजबीन की गुहार लगाई है. लेकिन, पुलिस के हाथ अब भी खाली है. दिए गए आवेदन मे बबलू बिरहोर ने बताया था की उसकी तीन वर्षीय बच्ची सुमन बिरहोर चार सितंबर की सुबह साढ़े नौ बजे अन्य बच्चों के साथ बरियाडीह चौक तरफ गई थी. लगभग एक घंटा बीत जाने के बाद उसके साथ गए सभी बच्चे अपने-अपने घर लौट आए लेकिन, उनकी बच्ची घर नहीं लौटी. जिसके बाद वे लोग बच्ची की खोजबिन करने बरियारडीह चौक समेत अन्य जगहों पर भी गए. लेकिन, कुछ पता नहीं चल पाया.

बच्ची के मां-बाप लागातर प्रशासन से बेटी के सकुशल बरामदगी की गुहार लगा रहे हैं. हालांकि, पुलिस अपने काम में जुटी हुई है. लेकिन. अब तक कोई सुराग नहीं मिलने पर प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे.