मंत्री शिल्पी पहुंची मृतक मनीष रंजन के घर : कहा- राज्य सरकार पीड़ित परिवार को हर संभव मदद के लिए तैयार

Edited By:  |
mantri shilpi pahunchi mritak manish ranjan ke ghar

NEWS DESK : कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए आई बी अधिकारी मनीष रंजन के पश्चिम बंगाल के झालदा स्थित आवास पर पहुंचे. मंत्री ने वहां मृतक मनीष रंजन के परिजनों से मुलाकात की.

CM हेमंत सोरेन के निर्देश पर मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की के नेतृत्व में जेएमएम विधायक विकास सिंह मुंडा और जेएमएम विधायक मंगल कालिंदी ने मृतक मनीष रंजन के परिजनों से मिलकर शोक संतप्त परिवार से घटना की जानकारी ली. इस दौरान आई बी अधिकारी मनीष रंजन की मां का रो-रो कर बुरा हाल था. पिता मंगलेश कुमार मिश्रा ने बातचीत के क्रम में बताया कि बचपन से ही मनीष रंजन मेधावी छात्र रहे.

आई बी अधिकारी मनीष रंजन के परिजनों से मिलने के बाद कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि इस घटना से हम सभी आहत हैं. परिजनों ने कुछ समस्याओं को रखा है जो जायज है. जैसे दूसरे राज्य में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों के टी सी की बात हो या केंद्र सरकार के द्वारा नौकरी के प्रावधान की बात हो, इन सभी समस्याओं को CM हेमंत सोरेन के समक्ष रखने का काम किया जाएगा. राज्य सरकार पीड़ित परिवार को हर संभव मदद के लिए तैयार है.

रांची से राहुल कुमार की रिपोर्ट--