मंत्री ने विकास योजनाओं को दी गति : मधुपुर में हफिजुल हसन ने कई योजनाओं का किया शिलान्यास, कहा-लोगों को मिलेगा लाभ

Edited By:  |
mantri ne vikas yojnao ko di gati

मधुपुर: झारखंड सरकार के जल संसाधन विभाग द्वारा स्वीकृत लघु सिंचाई योजनाओं के तहत क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक पहल की गई.जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन ने चेक डैम,जोरिया बांध और उनके जीर्णोद्धार से जुड़ी दर्जनों योजनाओं का शिलान्यास किया.इस मौके पर मंत्री हफीजुल हसन ने लोगों को संबोधित भी किया.

मंत्री ने कहा कि जनता की समस्याओं को दूर करना सरकार की पहली प्राथमिकता है. पानी,खेती और आजीविका से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपेक्षा पर हमेशा खरा उतरने का प्रयास रहेगा.उन्होंने कहा कि चेक डैम और जोरिया बांध के निर्माण से जल संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा. भूजल स्तर सुधरेगा और किसानों को सिंचाई की स्थायी सुविधा भी मिलेगी.

हफीजुल हसन ने स्पष्ट कहा कि ये योजनाएं आने वाली पीढ़ियों के लिए अमानत हैं. ताकि भविष्य में किसी को पानी के लिए संघर्ष नहीं करना पड़े. स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने इस पहल को क्षेत्र के विकास की दिशा में मील का पत्थर बताया है.

मधुपुर से राम झा की रिपोर्ट