मंत्री दीपक प्रकाश ने विपक्ष पर साधा निशाना : विपक्ष सिर्फ ख्याली पुलाव बना रहे हैं , जबकि सरकार विकास कार्यों को आगे बढ़ा रही

Edited By:  |
mantri deepak prakash ne vipaksha per sadha nishana

बक्सर : बिहार के पंचायती राज विभाग के मंत्री दीपक प्रकाश शनिवार को बक्सर पहुंचे. उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष के सेनापति मैदान छोड़कर फरार हो चुके हैं. ऐसे में उनके पास कहने के लिए कुछ भी ठोस नहीं बचा है.

मंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष केवल ख्याली पुलाव पकाने में लगा हुआ है, जबकि सरकार जमीनी स्तर पर विकास कार्यों को आगे बढ़ा रही है. मंत्री दीपक प्रकाश ने कहा कि वर्तमान सरकार पंचायत स्तर पर विकास योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसी उद्देश्य से वे बक्सर पहुंचे हैं और जिले में पंचायतों में संचालित योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए. किसी भी प्रकार की लापरवाही या भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

बक्सर से बबलू उपाध्याय की रिपोर्ट--