मंत्री बन्ना गुप्ता ने सोमवारी पर की शिव की पूजा : राज्यवासियों के खुशहाली के लिए भगवान भोलेनाथ से मांगा आशीर्वाद
जमशेदपुर : सावन की प्रथम सोमवारी के अवसर पर झारखंड के स्वास्थ्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपनी पत्नी सुधा गुप्ता के साथ भगवान शिव को जलार्पण कर पूजा अर्चना की और राज्यवासियों के लिए खुशहाल और समृद्धि की कामना की.
मंत्री बन्ना गुप्ता ने पत्नी सुधा गुप्ता के साथ पहली सोमवारी के दिन कदमा के रंकिणी मंदिर में भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंचे थे. मंदिर में मौजूद पुरोहितों ने पूरे विधि-विधान से स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और उनकी पत्नी को पूजा कराया.. मंत्री बन्ना गुप्ता ने शिवलिंग पर दूध और जल अर्पित किया. उन्होंने भगवान भोलेनाथ पर अक्षत,चंदन एवं रंग बिरंगे पुष्प चढ़ा कर पूजा अर्चना किया . इस अवसर पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि सावन का महीना पवित्र होता है. भगवान शिव हर संकट को हर लेते हैं. सावन के महीने में भोलेनाथ के नाम का जाप करने से कष्टों से मुक्ति मिलती है. भोलेशंकर की पूजा करने से हर कार्य में सफलता मिलती है.
}