BREAKING : पाला बदलेंगे मंगनी लाल मंडल, CM नीतीश को बाय-बाय बोल लालू प्रसाद का थामेंगे दामन, जानिए बिहार की सियासत पर क्या पड़ेगा असर?

PATNA :बिहार के सियासी गलियारे से बड़ी ख़बर सामने आ रही है कि धानुक बिरादरी के बड़े नेता मंगनी लाल मंडल पाला बदलने वाले हैं। वे अब नीतीश कुमार का साथ छोड़ लालू प्रसाद का दामन थामने वाले हैं। जी हां, वे जेडीयू छोड़ आरजेडी में शामिल होंगे।
पाला बदलेंगे मंगनी लाल मंडल
सांसद और विधान पार्षद रहे मंगनी लाल मंडल की मिथिलांचल के अतिपिछड़ा वर्ग के बड़े नेताओं में गिनती होती है। जदयू से वे झंझारपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन जेडीयू ने वर्तमान सांसद रामप्रीत मंडल को ही दोबारा चुनाव लड़ाने का फैसला किया। वे जीत भी गए। तब से मंगनी लाल मंडल पार्टी नेतृत्व से नाराज चल रहे थे। अब उन्होंने आरजेडी में शामिल होने का फैसला कर लिया है। वे 2009 में झंझारपुर से जदयू सांसद रह चुके हैं।
गौरतलब है कि लालू प्रसाद की पार्टी आरजेडी का फिलहाल पूरा जोर लव-कुश समीकरण में सेंध लगाने पर है ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में इसका सीधा फायदा आरजेडी को मिल सके।
(राजीव रंजन की रिपोर्ट)