BIHAR NEWS : कटिहार सदर अस्पताल की बड़ी लापरवाही – सांप के काटने से महिला की मौत, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

कटिहार:-कटिहार से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। रामसभा गौशाला की रहने वाली45वर्षीय महिला शकुंतला देवी की मौत सांप के काटने के बाद इलाज में देरी और डॉक्टरों की अनुपस्थिति के कारण हो गई। परिजनों का आरोप है कि महिला को सांप काटने के तुरंत बाद सदर अस्पताल लाया गया था। लेकिन वहां डॉक्टर मौजूद नहीं थे। अस्पताल प्रबंधन ने इलाज करने के बजाय उन्हें प्राइवेट मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जबकि परिजनों का कहना है कि सर्पदंश का इंजेक्शन और दवा केवल सरकारी अस्पतालों में ही उपलब्ध होती है। जब वे महिला को प्राइवेट मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, तो वहां के डॉक्टरों ने भी यही बात कही। इसी बीच महिला की हालत बिगड़ गई और उसने दम तोड़ दिया।
वार्ड कमिश्नर भोला साहनी ने इस पूरे मामले में गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा –“हम आखिर जिम्मेदारी किस पर डालें? उन डॉक्टरों पर जो अस्पताल में मौजूद नहीं थे? उन डॉक्टरों पर जिन्होंने मरीज को रेफर कर दिया? या फिर स्थानीय विधायक और सरकार पर, जिन्होंने इस गंभीर मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की?”
मृतक महिला के पति आनंदी महलदार और बहू ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि अगर समय पर इलाज मिलता, तो शकुंतला देवी की जान बचाई जा सकती थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सिर्फ एक हादसा नहीं, बल्कि सिस्टम की नाकामी है। सवाल ये है कि आखिर कब तक अस्पतालों की लापरवाही और डॉक्टरों की अनुपस्थिति लोगों की जान लेती रहेगी।