गयाजी में शुरू हुई निःशुल्क विष्णु रसोई : आचार्य किशोर कुणाल की स्मृति में महावीर मंदिर की पहल, श्रद्धालुओं को दोनों वक्त प्रसाद स्वरूप भोजन

गयाजी। पितृपक्ष मेला के अवसर पर गयाजी आने वाले हजारों तीर्थयात्रियों के लिए एक बड़ी सुविधा की शुरुआत शुक्रवार को हुई। महावीर मंदिर, पटना की ओर से विष्णुपद मंदिर के समीप निःशुल्क विष्णु रसोई सेवा का शुभारंभ किया गया। इस सेवा का उद्घाटन गया जिला अधिकारी (डीएम) शशांक शेखर और महावीर मंदिर स्थान न्यास समिति तथा बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद के सदस्य सायण कुणाल ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन के मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, श्रद्धालु और समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
आचार्य किशोर कुणाल की स्मृति में सेवा
इस रसोई की व्यवस्था महावीर मंदिर न्यास समिति के संस्थापक सचिव आचार्य किशोर कुणाल की स्मृति में की गई है। उनके सेवा और समाजहित के विचारों को आगे बढ़ाते हुए मंदिर ट्रस्ट ने यह पहल की है। समिति के सदस्य सायण कुणाल ने बताया कि पितृपक्ष के पूरे दौरान यह सेवा निर्बाध रूप से जारी रहेगी।
दोनों वक्त मिलेगा शुद्ध शाकाहारी भोजन
सायण कुणाल ने जानकारी दी कि तीर्थयात्रियों को प्रतिदिन दोपहर और रात्रि दोनों समय शुद्ध शाकाहारी भोजन निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। भोजन पूरी तरह से बिना प्याज और लहसुन का होगा।
दिन का भोजन: चावल, दाल, सब्जी, पापड़, चटनी और फिल्टर किया हुआ शुद्ध पेयजल
रात का भोजन:पुरी, सब्जी और अचार
इस व्यवस्था से दूर-दराज से आने वाले यात्रियों को शुद्ध भोजन की तलाश में भटकना नहीं पड़ेगा।
पितृपक्ष में तीर्थयात्रियों को बड़ी सुविधा
हर साल पितृपक्ष में लाखों श्रद्धालु विष्णुपद मंदिर आते हैं और भोजन की शुद्ध व्यवस्था के लिए परेशान रहते हैं। अब मंदिर परिसर के पास ही भोजन उपलब्ध होने से उन्हें न केवल सहूलियत होगी बल्कि समय और धन की भी बचत होगी। यह पहल श्रद्धालुओं के लिए एक वरदान साबित होगी।
अन्य स्थानों पर भी चल रही रसोई
मालूम हो कि महावीर मंदिर ट्रस्ट पहले से ही श्रीअयोध्या धाम में राम रसोई और सीतामढ़ी में सीता रसोई का संचालन कर रहा है। अब गयाजी में विष्णु रसोई की शुरुआत से यह श्रृंखला और व्यापक हो गई है।
उद्घाटन समारोह में उपस्थित गणमान्य
उद्घाटन अवसर पर महावीर मंदिर के एसीईओ बी.के. मिश्रा, मंदिर अधीक्षक के सुधाकरण, आर.सी. शिषाद्री, अंजनी पांडेय समेत कई अधिकारी और स्थानीय गणमान्यजन उपस्थित रहे।