मची हड़कंप : देवघर के एक घर में निकला 10 फीट लंबा अजगर सांप, स्थानीय व्यक्ति ने रेस्क्यू कर छोड़ा जंगल में

Edited By:  |
Reported By:
machi harkampa

देवघर : सावन के पवित्र महीने में सांप को देखना शुभ माना जाता है. खासकर नागपंचमी के दिन इसकी पूजा अर्चना करने से साक्षात भोलेदानी का आशीर्वाद मिलता है. लेकिन इसी महीने अन्य दिनों में किसी के घर 10 फ़ीट लंबा सांप निकल जाए तो जाहिर है हड़कंप मचना. कुछ इसी तरह का मामला देवघर के बलसारा रिखिया सड़क स्थित एक मकान से अजगर सांप निकला है.

दीवार के वेंटिलेटर से होकर 10 फ़ीट लंबा अजगर सांप जब घर में प्रवेश कर रहा था तभी घरवालों को दिखाई दिया. लोगों द्वारा शोर मचाने के बाद आसपास के पड़ोसी अजगर को देखने चले आए. फिर एक स्थानीय व्यक्ति ने हिम्मत कर के सांप का रेस्क्यू किया. फिर एक बोरे में बंद कर उसे जंगल में छोड़ दिया. आप भी देखिए 10 फ़ीट लंबा अजगर सांप को.