मचा कोहराम : खगड़िया में ट्रेन की चपेट में आने से एयर फोर्स जवान की मौत, घटना से सनसनी

Edited By:  |
macha kohram

खगड़िया : बड़ी खबर खगड़िया से है जहां बरौनी-कटिहार रेलखंड के गौछारी स्टेशन पर गुरुवार को दर्दनाक हादसा हुआ है. जम्मू तब्बी अमरनाथ एक्सप्रेस ट्रेन (85653) की चपेट में आने से एयर फोर्स जवान की मौत हो गई है.

यह घटना तब हुई जब 27 साल के एयर फोर्स जवान कुणाल कुमार छुट्टी मनाने अपने अपने पैतृक गांव खगड़िया के खुटहा आ रहा था. इसी दौरान रास्ते में ट्रेन की चपेट में आ वो गये जिससे गौछारी स्टेशन पर ही उसकी मौत हो गई.

घटना के संबंध में महेशखूंटGRPके थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन से धक्का लगने के कारण कुणाल कुमार गिर गए,जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वह गाजियाबाद में एयरफोर्स में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत थे. छुट्टी लेकर अपने घर आ रहे थे. न्यू जलपाईगुड़ी से मानसी स्टेशन आ रहे थे. इसी दौरान वो हादसे का शिकार हो गए. जवान की इसी महीने 7 मई को शादी हुई थी. शादी सम्पन्न होने के बाद 12 मई को ड्यूटी पर लौट गए थे. एक बार फिर छुट्टी लेकर गांव आ रहे थे.इसी दौरान वो घटना के शिकार हो गए. इधर घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है. अपनों का रो रो कर बुरा हाल है.

खगड़िया से स्वतंत्र सिंह की रिपोर्ट--