मानवता शर्मसार : अंधविश्वास में ग्रामीणों ने वृद्ध दंपति को मुंडन करा कराया गांव भ्रमण

Edited By:  |
Reported By:
maanavta sharmasaar

लातेहार : खबर है लातेहार की जहां सरकार और प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद लातेहार जिला में अंधविश्वास सिर चढ़कर बोल रहा है. ताजा मामला महुआडांड़ थानाक्षेत्र की है जहां क्षेत्र के ओरसा पंचायत में निवास करने वाले वृद्ध दंपति को सिर मुण्डन कर गांव भ्रमण कराया गया. इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है.


बताया जा रहा है कि गांव के एक व्यक्ति को अकाल मृत्यु हो गई. जिस पर ग्रामीणों ने दंपति को मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए शनिवार को दंपति के साथ मारपीट करते हुए जुलूस निकाला. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही एसडीओ नीत निखिल सुरीन ने सीआई गौतम कुमार लकड़ा और कनीय अभियंता आशीष कुमार को दंडाधिकारी के तौर पर प्रतिनियुक्त करते हुए थाना प्रभारी के समन्वय स्थापित कर उचित कारवाई करने हेतु निर्देश दिया.

इस संबंध में थाना प्रभारी आशुतोष यादव ने बताया कि दंपति को थाने लाया गया जहां दंपति द्वारा फर्दबयान दर्ज के आधार पर प्राथमिक की जा रही है. जल्द ही कार्रवाई कर आरोपी व्यक्तियों को गिरफ्तार की जाऐगी.