लूटकांड का खुलासा : पुलिस ने 4 अपराधियों को लूट के सामानों के साथ दबोचा

Edited By:  |
lootkand ka khulasa

गिरिडीह : बड़ी खबर गिरिडीह से जहां पुलिस ने लूट की घटना में संलिप्त 4 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. विगत 16 नवंबर को जिले के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के मो ताहिर से कुछ अपराधियों के द्वारा बाइक से रेकी कर 75 हजार रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. इसकी लिखित शिकायत पीड़ित के द्वारा थाने में की गयी थी.


मामले में एसपी दीपक शर्मा ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए गांडेय इंस्पेक्टर कमाल खान के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. टीम ने जांच पड़ताल करते हुए अपराधियों की पहचान की और लगातर छापेमारी करते रहे इसी क्रम मे पुलिस ने अपराधी नितेश कुमार,शमशुद्दीन अंसारी, सुजीत कुमार और पैसो की रेकी करने वाले सबा अहमद को अरेस्ट कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया और उनकी निशानदेही पर लूटे गये एटीएम कार्ड समेत अन्य कार्ड,घटना में प्रयुक्त अपाची बाइक,2 मोबाइल,पैन कार्ड,डेबिट कार्ड समेत अन्य चीजों को बरामद किया गया है.


छापेमारी टीम में इंस्पेक्टर कमाल खान के अलावे अहिल्यापुर थाना प्रभारी अमरजीत सिंह, ताराताण्ड प्रभारी प्रदीप कुमार महतो एवं पुलिस जवान शामिल थे.