Lok Sabha Election 2024 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 मई को आयेंगे गिरिडीह, बिरनी में करेंगे चुनावी सभा

Edited By:  |
lok sabha election 2024

गिरिडीह : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 16 मई को गिरिडीह आ रहे हैं. बिरनी में प्रधानमंत्री एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा करेंगे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी समेत कई नेताओं ने सभा स्थल का जायजा लिया.

पीएम के आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने मंगलवार की सुबह रांची से राज्यसभा सदस्य आदित्य साहू, राष्ट्रीय संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी हेलीकॉप्टर से गिरिडीह हवाई अड्डा पहुंचे.

इस दौरान मौके पर उपस्थित जमुआ विधायक केदार हाजरा,पूर्व मंत्री नीरा यादव,पूर्व विधायक नागेंद्र महतो,पूर्व आईजी लक्ष्मण प्रसाद सिंह,जिला अध्यक्ष महादेव दुबे,कामेश्वर पासवान,चुन्नुकांत सिन्हा समेत कई भाजपाइयों ने उनका गर्म जोशी से स्वागत किया. उसके बाद उनका काफिला सड़क मार्ग से होते हुए प्रधानमंत्री के सभा स्थल का जायजा लेने के लिए बिरनी के लिए निकल गया.

}