लोहरदगा में जंगली हाथियों का उत्पात : हाथी ने युवक को कुचल कर ले ली जान, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

Edited By:  |
lohardaga mai jangali hathiyon ka utpaat

लोहरदगा : बड़ी खबर लोहरदगा से है जहां जिला के कैरो थाना क्षेत्र के हनहट गांव में 15 की संख्या में पहुंचे हाथियों के झुंड ने एक युवक को अपनी चपेट में ले लिया. हाथी ने युवक को कुचलकर मार डाला. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया.

बताया जा रहा है कि सजीर अंसारी अन्य ग्रामीणों के साथ हाथियों को भगाने के लिए गया हुआ था. इसी दौरान एक हाथी ने उसे पकड़ लिया और कुचल कर मार डाला जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई. घटना के बाद बुधवार को युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल लाया गया था जहां पोस्टमार्टम के बाद शव वापस लेकर जा रहे ग्रामीणों ने शहर के कचहरी चौक के समीप लोहरदगा-रांची मुख्य पथ को जाम कर दिया. ग्रामीण मामले में मुआवजे की मांग कर रहे थे. घटना के कई घंटे बाद भी वन विभाग द्वारा मौके पर नहीं पहुंचे जाने, हाथियों को वापस उनके कॉरिडोर में भेजने को लेकर कोई पहल नहीं करने को लेकर लोग आक्रोशित थे. काफी समझाने के बाद ग्रामीण माने. तत्काल सहायता के रूप में वन विभाग द्वारा 25000 रुपये मुआवजा दिया गया. शेष मुआवजा राशि आवश्यक प्रक्रिया के बाद देने की बात कही गई. साथ ही आवश्यक कदम उठाने का भरोसा दिया गया है. मृतक 30 वर्षीय सजीर अंसारी कैरो थाना क्षेत्र के हनहट गांव का निवासी था.