BIG NEWS : नवादा में LIC कर्मी के बेटे से 51 लाख रुपये की ठगी, मचा हड़कंप, मामला दर्ज होने के बाद हरकत में आया साइबर थाना

Edited By:  |
Reported By:
LIC employees son cheated of Rs 51 lakh in Nawada

NAWADA :भारतीय जीवन बीमा निगम LIC की नवादा शाखा में कार्यरत विकास अधिकारी के बेटे से साइबर अपराधियों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 200 फ़ीसदी मुनाफे का झांसा देकर 51 लाख रुपये ठग लिए हैं।

LIC कर्मी के बेटे से 51 लाख रुपये की ठगी

बताया जाता है कि अपराधियों ने व्हाट्सएप ग्रुप में विकास अधिकारी सुरेंद्र कुमार के 20 वर्षीय बेटे सौरभ कुमार को ऐड किया था और उसे ऑनलाइन ट्रेडिंग करने और आईपीओ खरीदने पर कुछ ही दिनों में कई गुना फायदा होने का झांसा दिया। एवीवा इन्वेस्टर्स इमर्जिंग मार्केट इक्विटी कोर फंड नामक कंपनी को सेबी से लिस्टेड बताते हुए कंपनी की कथित ऑनलाइन असिस्टेंट श्रुति अग्रवाल नामक एक युवती द्वारा सौरव को कई लोगों के फर्जी डिमेट अकाउंट दिखाए गए, जिसमें चंद ही दिनों में जमा की गई राशि में कई गुना बढ़ोतरी हुई थी।

इसके बाद सौरभ का भी एक अकाउंट खोल दिया गया और धीरे-धीरे उसमें ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कराया जाने लगा। डिमेट अकाउंट में रुपये की लगातार बढ़ोतरी को देखकर सौरभ झांसे में आ गया और उसने लाखों रुपये उस अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए।

इनकम टैक्स के नाम पर 23 लाख रुपये ठगे

कई गुना बढ़ोतरी देखकर जब सौरभ ने अपने डिमेट अकाउंट से रुपये निकालने की कोशिश की तो उसमें सफल नहीं हो सका। इस बीच साइबर जालसाजों द्वारा उसके फर्जी डिमेट अकाउंट से एक करोड़ 47 लाख रुपये कैश दिखाए जा रहे थे लेकिन रुपये नहीं निकल पाने पर जब सौरभ ने ठगों से संपर्क किया तो उन लोगों ने रुपये निकालने के लिए इनकम टैक्स के नाम पर उसे 23 लाख रुपये जमा करने के लिए कहा।

23 लाख रुपये जमा करने के बाद भी जब रुपये नहीं निकल सके और अपराधियों द्वारा जब और रुपये की मांग की जाने लगी तो सौरभ को उसे ठगी का शिकार हो जाने का अहसास हुआ। इस बीच उसके साथ 51 लाख रुपये की ठगी की जा चुकी है। इसके बाद उसने अपने परिजनों को इस बात की जानकारी दी, तब मामला साइबर थाने पहुंचा। पीड़ित नवादा नवीन नगर के निवासी विकास अधिकारी की शिकायत पर इस मामले में साइबर थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया गया है।

वहीं, मामले की लिखित शिकायत के बाद साइबर डीएसपी प्रिया ज्योति के मुताबिक साइबर थाना की पुलिस साइबर ठगों की तलाश में जुट गई है।