लातेहार में रफ्तार का कहर : यात्री बस ने बाइक में मारी टक्कर, 2 युवकों की दर्दनाक मौत
लातेहार : बड़ी खबर लातेहार से है जहां सदर थाना क्षेत्र के रांची-डालटेनगंज मुख्यमार्ग NH-75 पर पतकी पिकेट के समीप तेज रफ्तार यात्री बस ने मोटरसाइकिल में सीधी टक्कर मार दी. हादसे में बाइकसवार 2 युवकों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
प्रत्यक्षदर्शी की मानें तो बाइकसवार दोनों युवक डालटेनगंज से रांची की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में सामने से आ रही यात्रियों से भरी बस ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे घटना स्थल पर ही बाइकसवार दो युवकों की मौत हो गई. इधर घटना की सूचना मिलने पर सदर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच दोनों शवों को कब्जे में लेकर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ कर दी.
बता दें कि बाइक सवार दोनों युवकों का फिलहाल शिनाख्त नहीं हुई है. किन्तु मौके से प्राप्त दस्तावेज के अनुसार दोनों युवक उत्तर प्रदेश के नोएडा का रहनेवाला था. कयास लगाया जा रहा है कि बाइक सवार टूरिस्ट थे. फिलहाल पुलिस प्राप्त दस्तावेज के आधार पर संपर्क स्थापित करने के लिए प्रयासरत है.