लातेहार में लापता युवक का शव बरामद : आक्रोशित ग्रामीणों ने NH किया जाम, चंदवा पुलिस के विरुद्ध जमकर की नारेबाजी

Edited By:  |
Reported By:
latehar mai lapata youwak ka shav baramad

लातेहार : बड़ी खबर लातेहार से है जहां सदर थाना क्षेत्र में पिछले कई दिनों से लापता एक युवक का क्षत विक्षत अवस्था में शव मिला है. शव मिलने के बाद गांव वालों में आक्रोश व्याप्त है. घटना से गुस्साये लोगों ने सड़क जाम कर दिया है.

बताया जा रहा है कि मृतक युवक विगत 3 दिसंबर से रहस्यमय तरीके से लापता हुआ था. इसके बाद आज 19 दिन बाद NH किनारे बने ट्रेन्च से क्षत विक्षत हालत में शव की बरामदगी हुई है. इधर सूचना के बाद से बनहरदी गांव से सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मुख्यालय पहुंच कर रांची-डालटेनगंज मुख्यमार्ग को जाम कर चंदवा पुलिस के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की है.

घटना को लेकर मृतक के पिता ने बताया कि चंदवा थाना को बीते 5 दिसंबर को लापता संबंधी लिखित आवेदन देकर स-कुशल बरामदगी को लेकर गुहार लगाया गया. किन्तु पूरे मामले पर चंदवा पुलिस लापरवाह रही. जिसका नतिजा है कि अपराधी हत्या कर दिये.

बता दें कि छह दिन पूर्व भी चंदवा पुलिस की उदासीनता के विरुद्ध सिकनी गांव के समीप रांची-डालटेनगंज मुख्यमार्ग को करीब 5 घंटा जाम रखा गया था. जिसके बाद स-कुशल वापसी के वायदा पर ग्रामीण NH को जाम मुक्त किये थे. वहीं पांच दिन पूर्व भी चंदवा थानाक्षेत्र के कामता पंचायत निवासी जो लापता था उसका भी अपराधियों द्वारा बेरहमी से हत्या कर शव को जंगल में ठिकाना लगा दिये थे. मृतक का शिनाख्त चंदवा थानाक्षेत्र के बनहरदी गांव निवासी मनोज उरांव के रूप में हुई है.

घटना को लेकर एसडीपीओ अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस सभी बिन्दुओं पर तफ्तीश शुरु कर दी है, जांच में FSL के साथ तकनीकी शाखा की भी मदद ली जा रही है. लेकिन चंदवा थानाक्षेत्र में बढ़ते अपहरण के बाद हत्या की घटना से क्षेत्रवासिंयों में दहशत व्याप्त है.