लातेहार में दोहरे हत्याकांड का खुलासा : पुलिस ने दंपति हत्याकांड में शामिल 4 आरोपियों को हथियार के साथ दबोचा
लातेहार : बड़ी खबर लातेहार से जहां बरवाडीह थाना क्षेत्र के अमडीहा गांव में डबल मर्डर काण्ड का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने घटना में संलिप्त 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना में प्रत्युक्त हथियार एवं अन्य सामग्री बरामद किया गया है.
मामले पर जानकारी देते हुए मुख्यालय डीएसपी कैलाश करमाली ने बताया कि विगत 17 जुलाई की घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर SIT गठित किया गया. टीम द्वारा तकनीकी शाखा के मदद से घटना में संलिप्त निरंजन सिंह, चंदन सिंह, गोपाल सिंह व सुरेश सिंह को अरेस्ट कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा दंपति को डायन बिसाही मामले में हत्या किया गया. इधर घटना में प्रयुक्त हथियार समेत अन्य सामग्री भी पुलिस ने जब्त कर ली है.
बताते चलें कि घटना के दिन ही मृतक के परिजनों ने डायन बिसाही को लेकर गांव के दो लोगों पर शक जाहिर किये थे. किन्तु पुलिस अनुसंधान के बाद कुछ बता पाने की बात कहते रही थी. यह भी बताते चलें कि पूरा मामला मनिका विधायक रामचन्द्र सिंह के पैत्रिक गांव से जुड़ा था.
}