लातेहार में दंपति की निर्मम हत्या से सनसनी : अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से दिया घटना को अंजाम, जांच में जुटी पुलिस

Edited By:  |
Reported By:
latehar mai dampati ki nirmum hatya se sansani

लातेहार : बड़ी खबर लातेहार से जहां बरवाडीह थाना क्षेत्र के मंगरा पंचायत अंतर्गत अमडीहा गांव में अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से पति-पत्नी की हत्या कर दी. अंधविश्वास में हत्या होने की आशंका है. पुलिस घटना स्थल पहुंच कर जांच शुरु कर दी है.



जानकारी के अनुसार बरवाडीह थाना क्षेत्र के अमडीहा गांव में दंपति तुलसमनी देवी और कृत सिंह रात में भोजन कर पुराने घर में सोने चले गये. अहले सुबह जब दंपति नहीं उठे तो परिवार वाले घर पहुंचे. जहां खून देख लोग बदहवास हो गये.


अंदर देखने पर दोनों का शव पड़ा था. जिनके शरीर में धारदार हथियार के कई निशान था. इधर गांव में घटना की खबर आग की तरह फैल गई. वहीं सूचना के साथ बरवाडीह पुलिस घटना स्थल पहुंच कर तफ्तीश आरंभ कर दी है. वहीं घटना पर परिजनों ने डायन बिसाही को लेकर हत्या किये जाने की आशंका जाहिर की है.


}