लातेहार में अपराधियों का आतंक : राहुल दुबे गुट के सदस्यों ने मगध कोलियरी में 2 पेलोडर और हाइवा में लगाई आग

Edited By:  |
Reported By:
latehar mai aparadhiyon ka aatank

लातेहार :बड़ी खबर लातेहार से है जहां कुख्यात अपराधी गुट राहुल दुबे गिरोह के सदस्यों ने शुक्रवार देर रात बारियातू थाना क्षेत्र के मगध कोल परियोजना में अचानक हमला कर दिया. अपराधियों ने दो पेलोडर और हाइवा में आग लगा दी है. वहीं पूरी घटना को अंजाम देने के बाद सोशल मीडिया में प्रेस रिलीज पोस्ट कर घटना की जिम्मेवारी ली है. साथ ही आउट सोर्सिंग कंपनी को खुली धमकी देते हुए बगैर मैनेज किये बगैर काम नहीं करने और जबरन काम करने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी भी दे दी है.

बता दें कि बीते दो माह के अंदर राहुल दुबे गिरोह द्वारा यह तीसरी बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है. इससे पूर्व फुलबसिया रेलवे कोल साइडिंग और टोरी रेलवे कोल साइडिंग में हमला कर हाइवा में आगजनी और गोलीबारी किया गया है. इधर सूचना के साथ स्थानीय पुलिस घटना स्थल पहुंच कर अग्रेतर जांच शुरु कर दी है.