लातेहार में ACB की बड़ी कार्रवाई : राजस्व कर्मचारी को 10 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ दबोचा
लातेहार : बड़ी खबर लातेहार से है जहां भ्रष्टाचार के विरूद्ध पलामू एसीबी की टीम ने जिले के सदर अंचल कार्यालय में बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्व कर्मचारी को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार कर्मचारी का नाम सुशील कुमार सिन्हा बताया जा रहा है। उक्त गिरफ्तारी जिले के सदर अंचल कार्यालय से हुई है। जानकारी के अनुसार वादी द्वारा जमीन मुटेशन को लेकर गिरफ्तार कर्मचारी के संपर्क में था. किन्तु रिश्वत के बगैर काम नहीं करने पर कर्मचारी अड़ा था. इसके बाद वादी द्वारा पूरे मामले को लेकर पलामू एसीबी अधिकारियों को अवगत कराया गया. फिर टीम ने जाल बिछाया और दस हजार रिश्वतखोरी करते सुशील कुमार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इधर ACB सोर्स की मानें तो कर्मचारी के ठिकानों पर भी दबिश दी है. हालांकि पूरे मामले पर ACB का प्रेस विज्ञप्ति जारी किया जाना बाकी है. फिलहाल गिरफ्तार कर्मचारी से एसीबी की टीम पूछताछमेंजुटीहै.