लातेहार में ACB की बड़ी कार्रवाई : बारियातू थाना के SI को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते दबोचा
लातेहार : बड़ी खबर लातेहार से है जहां पलामू ACB की टीम ने बारियातू थाना में पदस्थापित एसआई को 20 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है. एसआई पर केस डायरी लिखने के एवज में वादी से रिश्वत लेने का आरोप है.
पूरे मामले पर एसीबी पलामू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि वादी से प्राप्त आवेदन के आलोक में जांच सत्यापन के बाद पुलिस विभाग में पदस्थापित एसआई धीरेन्द्र कुमार को गिरफ्तार कर अग्रेतर कार्रवाई जारी है. बताया गया है कि वादी को मुकदमा से छुटकारा दिलाने के एवज में तीन लाख रुपये रिश्वत की मांग किया गया था. वादी द्वारा देने में असमर्थता जाहिर की गई . इसके बाद फर्जी मुकदमा में फंसाने व जेल भेजने की धमकी दिये जाने के बाद अंतत: तीस हजार में बात बनी और दण्डाधिकारी की उपस्थिति में ACB द्वारा एसआई धीरेन्द्र कुमार को रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया. इधर एसीबी की धमक और पुलिस विभाग के अधिकारी की गिरफ्तारी को लेकर जिला में चर्चा आम बना हुआ है.
}