मांगी मन्नतें.. : लालू-राबड़ी-तेजप्रताप ने मां थावे मंदिर में की पूजा-अर्चना..

Edited By:  |
Reported By:
Lalu-Rabri-Tej Pratap offered prayers at Maa Thave temple..

GOPALGANJ - राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पत्नी राबड़ी देवी और बेटा तेज प्रताप संग थावे भवानी के दरबार में पहुंचे और यहां मां दुर्गा की प्रतिमा के समक्ष पूजा अर्चना की. करीब सात साल बाद लालू यादव यहां पहुंचे हैं.इस बीच लालू यादव को देखने और उनसे मिलने के लिए लोगों भीड़ लगी रही.लालू यादव के आगमन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए थे.



मंदिर में पूजा अर्चना के बाद लालू यादव एवं उनका परिवार गोपालगंज के फुलवरिया स्थित पैतृक गांव के लिए निकल गए.


}