Bihar News : समर्थकों के साथ नामांकन करने निकले ललन बाबू, रास्ते भर स्वागत... लोग रोक-रोकर दे रहे आशीर्वाद

Edited By:  |
Lalan Babu came out to file nomination with his supporters, welcomed all the way... people were stopping and giving blessings.

Bihar Desk : JDU के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुंगेर लोकसभा सीट ( Munger Lok Sabha seat ) से प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ( Rajiv Ranjan Singh ) रोड शो करते हुए नामांकन के लिए निकल पड़े हैं । उनके साथ समर्थकों का हुजूम है । रोड शो के दौरान लोग भव्य तरीके से उनका स्वागत कर रहे हैं । इस दौरान ललन सिंह ( Lalan Singh ) लोगों से समर्थन की अपील भी करते दिख रहे हैं । इससे पहले ललन सिंह आज मुंगेर के शक्ति पीठ मां चंडिका स्थान पहुंचे ।

जहां सबसे पहले उन्होंने माता की पूजा की । इस दौरान मंदिर के बाहर समर्थक मौजूद थे । पूजा करने के बाद ललन सिंह अपने हुजूम के साथ वो नामांकन के लिए निकले हैं ।

रोड शो के दौरान ललन सिंह का लोग शानदार तरीके से स्वागत कर रहे हैं । ललन सिंह रूक-रूककर लोगों से बात भी कर रहे हैं । साथ ही अपने विकास कार्य की लोगों को याद दिला रहे हैं । ललन सिंह मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के विकास का वादा कर लोगों से वोट की भी अपील कर रहे हैं । रोड शो के दौरान ललन सिंह के साथ जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन, संजय सिंह, छोटू सिंह, शिव शंकर निषाद, सुबोध यादव, पंकज पटेल सहित कई दिग्गज मौजूद हैं ।

बता दें कि मुंगेर संसदीय सीट NDA की ओर से JDU कोटे में गई है और पार्टी ने फिर से ललन सिंह पर ही दांव आजमाया है । ललन सिंह के समर्थकों का भी दावा है कि, इस बार बड़े अंतर से ललन सिंह की जीत होगी । हालांकि, किसकी जीत होगी और किसके हिस्से हार आती है... इसका फैसला चार जून को आने वाले नतीजे के बाद ही पता चल सकेगा ।