लाखों का नुकसान : मोबाइल गोदाम में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू

Edited By:  |
lakhon ka nuksaan

रामगढ़ : बड़ी खबर रामगढ़ से जहां भुरकुंडा के बिरसा चौक स्थित दुर्गा मोबाइल गोदाम में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया. अगलगी की घटना में गोदाम में रखा कई सामान जल कर राख हो गया. मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग बुझा लिया गया. आग कैसे लगी इस बात का पता अब तक नहीं चल सका है.


बताया जा रहा है कि भुरकुंडा के बिरसा चौक स्थित दुर्गा मोबाइल गोदाम में भीषण आग लग गई. आग लगने से गोदाम में कई सामान जलकर नष्ट हो गया. आग लगते ही इसकी सूचना दमकल की टीम को दी गई. फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. बताते चलें कि इस भीषण आग में गोदाम में रखा कूलर, फ्रिज, छोटा जेनरेटर एवं कई सामान जलकर नष्ट हो गया.