लाखों का नुकसान : पुराना सदर अस्पताल स्थित CBNAAT लैब में लगी भीषण आग, सभी सामान जलकर राख
पाकुड़ : बड़ी खबर पाकुड़ से जहां पुराना सदर अस्पताल परिसर स्थित सीबीएनएएटी लैब में शॉर्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लग गई. आग लगने से लैब में रखे सभी सामान जलकर राख हो गई है.
बताया जा रहा है कि लैब में आग लगने के समय लैब के एक भी स्टाफ वहां उपस्थित नहीं थे. लैब में ताला लगा हुआ था. अस्पताल परिसर में क्वार्टर में रह रहे व्यक्तियों द्वारा बताने पर विभाग के स्टाफ घटना स्थल पर पहुंचे. प्रभारी डॉ. एहतेशामउद्दीन ने अग्निशमन विभाग को फोन कर बुलाया. फायर ब्रिगेड की टीम खबर मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
अग्निशमन गाड़ी आने के पहले ही लैब में रखे सामान सीबीएनएएटी मशीन, बैटरी,कंप्यूटर,यूपीएस, फ्रीज, एसी, दवा, कागजात आदि जलकर राख हो गया है. सभी सामानों की कीमत लगभग 8 से 10 लाख रुपये बताया जा रहा है. लैब से सटे दो भवन जिसमें 2 से 2.5 लाख रुपए का सामान को किसी प्रकार नुकसान नहीं हुआ है. वैसे कोई जान-माल का नुकसान नहीं पहुंचा है. लैब खुला रहने तथा स्टाफ रहने पर कुछ सामान बच सकता था.
}