कुख्यात आपराधिक गुट राहुल दुबे गैंग को तगड़ा झटका : लातेहार पुलिस ने गिरोह के 6 सदस्यों को हथियार के साथ दबोचा

Edited By:  |
Reported By:
kukhyat aaparadhik gut rahul dube gang ko tagra jhatka

लातेहार : बड़ी खबर लातेहार से है जहां पुलिस ने आपराधिक गिरोह राहुल दुबे गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियार और बाइक के साथ जिन्दा कारतूस और मोबाइल जब्त किया गया है.

मामले में एसपी कुमार गौरव ने बताया कि बीते माह बारियातू थाना अंतर्गत फुलबसिया रेलवे कोल साइडिंग में आगजनी और गोलीबारी काण्ड कारित किया गया था. इसके बाद अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी को लेकर बालूमाथSDPOविनोद रवानी के नेतृत्व में एसआईटी गठित किया गया था जिन्होंने तकनीकी शाखा की मदद से कार्यकुशलता के साथ घटना में संलिप्त 6 अपराधकर्मियों को पकड़ा है.साथ ही निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियार और बाइक के साथ जिन्दा कारतूस और मोबाइल बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि बरामद मोबाइल में हाईटेक एप्प इन्सटॉल पाया गया. इसके माध्यम से राहुल दुबे और गैंग के अन्य सदस्यों से संवाद स्थापित किया जाता था. साथ ही गिरफ्तार अपराधकर्मियों से गैंग को लेकर कई अहम जानकारी हाथ लगी है. जिसे पुलिस गुप्त रखकर अग्रेतर कार्रवाई शुरु कर दी है.

गिरफ्तार अपराधकर्मियों में बालेश्वर कुमार उर्फ सत्या और शंकर महतो दोनों हजारीबाग जिला के केरेडारी निवासी हैं,वहीं बबलू कुमार रांची जिला के कांके निवासी है,जबकि मुकेश कुमार,मनोज कुमार साव और सागर कुमार तीनों लातेहार जिला अंतर्गत विभिन्न थाना क्षेत्र के निवासी हैं.

बता दें कि जून और जुलाई माह में गिरोह द्वारा जिला में स्थापित दो बड़े कोल ट्रान्सपोर्ट साइड फुलबसिया और टोरी रेलवे कोल साइडिंग में आगजनी और गोलीबारी कर हड़कंप मचाया गया था. इसके बाद पुलिस लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी.