BIG BREAKING : KK पाठक ने शिक्षा विभाग के ACS पद का किया परित्याग !..जानें वजह

Patna- बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने अपना पद का परित्याग कर दिया है.
इससे संबंधित एक आदेश पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस पत्र के अनुसार 9 जनवरी 2024 को ही केके पाठक ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के पद से परित्याग कर दिया है.
बताते चलें कि इससे पहले के के पाठक ने 8 जनवरी से 14 जनवरी तक छुट्टी ली थी. इसके बाद अपर मुख्य सचिव का प्रभार विभाग के सचिव वैद्यनाथ प्रसाद यादव को सोपा गया था लेकिन इस बीच के के पाठक की एक दूसरी चिट्ठी सोशल मीडिया में वायरल हो रही है जिसके अनुसार उन्होंने अपर मुख्य सचिव के पद से स्वत: परित्याग कर दिया है.
VIRAL LETTER:-
गौरतलब है कि शिक्षा विभाग में एसीएस का दायित्व मिलते ही केके पाठक ने सरकारी स्कूलों की व्यवस्था ठीक करने को लेकर कई कदम उठाये थे.इस कड़ी में अनुशासनहीन और लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की थी.उनके एक्शन से शिक्षक संघ समेत कई लोग नाराज थे और उन्हें हटाने की मांग कर रहे थे.पर नीतीश कुमार ने किसी की भी नहीं सुनी थी. दूसरे चरम की शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह से पहले छुट्टी पर चले गये थे और फिर उनके शिक्षा विभाग के एसीएस के पद से परित्याग करने की चिट्ठी सोसल मीडिया से वायरल हो रही है.इस वायरल चिट्टी पर विभाग या सरकार की आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आयी है,क्योंकि कई बार शरराती तत्व भी फर्जीवाड़ा करते चिट्ठी सोसल मीडिया पर वायरल कर देते हैं.इस वायरल चिट्टी में ज्ञापांक 2023 का दिख रहा है,जिस वजह से वायरल पत्र पर कई लोग सवाल कर रहे हैं.