खुशी का पल गम में बदला : गिरिडीह में रामनवमी पर लाठी खेलते वक्त हार्ट अटैक से व्यक्ति की मौत, गांव में पसरा मातम
गिरिडीह : बड़ी खबर गिरिडीह से है जहां जिले के बेंगाबाद प्रखंड के मधवाडीह गांव में रविवार को रामनवमी के मौके पर लाठी खेलने के दौरान एक व्यक्ति की दिल का दौड़ा पड़ने की वजह से गिरने से निधन हो गया. व्यक्ति की ऐसी मौत हो गई कि लोग इस घटना को भूल नहीं पा रहे हैं. घटना से इलाके में शोक की लहर है.
बताया जा रहा है कि रविवार की शाम रामनवमी के मौके पर मधवाडीह गांव स्थित हनुमान मंदिर के समीप धूमधाम के साथ अखाड़ा निकालने की तैयारी की जा रही थी. इसी दौरान मंदिर के समीप बड़ी संख्या में राम भक्त अलग-अलग खेल का प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान मधवाडीह निवासी सुखदेव प्रसाद यादव भी गांव के युवक के साथ लाठी खेल रहे थे. इसी बीच जैसे ही वे लाठी खेलने के बाद किनारे खड़े हुए कि अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ गया और वह मंदिर के समीप गिर गए. हालांकि घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग सुखदेव यादव को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल पसर गया.