खुशी का पल गम में बदला : लातेहार में बारात गये युवक की गोली मारकर हत्या, घटना से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

Edited By:  |
Reported By:
khushi ka pal gam mai badla

लातेहार : बड़ी खबर लातेहार से है जहां चंदवा थाना क्षेत्र से 16 किलोमीटर दूर स्थित सोंस गांव में बाराती आये युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना से इलाके में सनसनी है. वहीं दुल्हन के गांव में मातम पसर गया है.

जानकारी के अनुसार सोंस निवासी रवीन्द्र उरांव के घर में शादी समारोह आयोजित था. वहां जामिल से दुल्हा बारात लेकर सोंस गांव पहुंचा था. शादी होने के बाद मृतक उपेन्द्र उरांव अपने दोस्तों के साथ तालाब किनारे शौच के लिए गया था. इसी दौरान उसे सरेआम गोली मार दी गयी जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. इधर गोलीबारी की घटना से इलाके में दहशत व्याप्त हो गया. वहीं खुशियों का माहौल क्षणभर में दुल्हन के यहां मातम में तब्दील हो गया. मृतक सदर थाना क्षेत्र के जालिम निवासी उपेन्द्र उरांव के रूप में पहचान हुई है.

स्थानीय लोगों की मानें तो मृतक का चचेरा भाई ने ही हत्याकांड को अंजाम देकर फरार हो गया है. इधर सूचना के साथ ही स्थानीय पुलिस घटना स्थल पहुंच कर गहन तफ्तीश शुरु कर दी है. वहीं शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ कर दी है. वहीं हत्यारोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. संभावित ठिकानों पर पुलिस छापेमारी कर रही है.