खगड़िया में दर्दनाक सड़क हादसा : जिला प्रशासन की गाड़ी ने बाइकसवार को मारी टक्कर, महिला समेत 2 की मौत, 1 की हालत गंभीर
खगड़िया : इस वक्त की बड़ी खबर खगड़िया से है जहां जिले के बेलदौर थाना इलाके के रोहियामा में गुरुवार को जिला प्रशासन लिखा नेम प्लेट की चार पहिला वाहन ने बाइकसवार 3 लोगों को रौंद दिया. हादसे में महिला समेत 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक बुजुर्ग व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया. घटना के बाद घायल बुजुर्ग को उपचार के लिए बेलदौर CHC में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि मरने वाले दोनों एक ही परिवार के थे. चार पहिया वाहन और बाइक के बीच इतनी भीषण टक्कर हुई है कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गये. इधर घटना के विरोध में मृतक के परिजनों ने बेलदौर- पनसलवा रोड को जाम कर दिया है. परिजन मुआवजे की मांग और जिलाधिकारी को घटना स्थल पर बुलाने की मांग कर रहे हैं. मरने वालों में मां और बेटा शामिल है. पिता गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि तीनों बाइक पर सवार होकर अपने ममेरी बहन की शादी समारोह में भाग लेने चौढली जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में खाद्य आपूर्ति विभाग की चार पहिया वाहन ने बाइक सवार मां, पिता और बेटा को रौंद दिया. इसमें मां मंजू देवी और बेटा छोटू रजक की मौत हो गई. जबकि पिता घायल है.